घने कोहरे ने ली 7 की जिंदगी !

jharkhandtimes

Dense fog claimed 7 lives!
1 0
Read Time:4 Minute, 0 Second

UP में भीषण कोहरे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो बड़े हादसे हुए हैं. पहला हादसा, रात 12 बजे के करीब कन्नौज में हुआ. यहां दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही स्लीपर बस, सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई बस. तेज रफ्तार होने के कारण बस एक्सप्रेस-वे के नीचे गिर गई. हादसे में 3 यात्रियों (Passengers) की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हैं.

वहीं, दूसरा हादसा भी इसी एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव में सुबह 4 बजे के करीब औरास इलाके में हुआ है. यहां गुजरात के राजकोट से नेपाल बॉर्डर तक जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई. हादसे में 4 यात्रियों (Passengers) की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं. यह दोनों हादसे एक ही एक्सप्रेस-वे पर 50 Km. की दूरी पर हुए हैं.

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा पिपरौली गांव के पास हुआ है. टक्कर के बाद स्लीपर बस अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी. हादसे में बस सवार 2 महिलाओं और 1 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. 18 यात्री घायल हैं. इनमें 4 की हालत गंभीर है. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के समय बस में 30 सवारियां

ठठिया थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर बस आनंद बिहार दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही थी. बस रविवार शाम 30 यात्रियों को लेकर दिल्ली से निकली थी. हादसे में रायबरेली की रहने वाली अनीता बाजपेई (50), संजना (25) और देवांश (11) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सुरक्षित यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया. हादसे की वजह घना कोहरा और तेज स्पीड रही है.

दूसरा हादसा: स्लीपर बस, आगे चल रहे ट्रक से टकराई

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दूसरा हादसा उन्नाव जिले में सोमवार सुबह 4 बजे हुआ. यहां औरास थाना क्षेत्र में स्लीपर बस ने आगे चल रहे ट्रक (डीसीएम) को टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं 10 लोग घायल हैं. बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर के तिकुनिया बॉर्डर जा रही थी.

मौके पर पहुंचे औरास इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया है कि इनमें दो की शिनाख्त ललित साउद (35) और चंद्र साउद (50) के रुप में हुई है. दोनों नेपाल के रहने वाले थे. वहीं, दो अन्य की शिनाख्त कराई जा रही है. बस में सवार 10 यात्री गंभीर हैं. इनमें 5 को लखनऊ रेफर किया गया है. जबकि 5 उन्नाव के जिला अस्पताल में एडमिट हैं. हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कराया गया. हादसे की जानकारी पर DM अपूर्वा दुबे घटनास्थल पर पहुंचीं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment