Ranchi : खेलो इंडिया के तहत हरियाणा के सोनीपत में 2 से 4 अप्रैल तक वूमेन्स नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता का फाइनल टूर्नामेंट आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड की बेटी ने इतिहास रचा है. सीनियर रिकर्व डिवीजन में झारखंड की दीप्ति कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता है. दीप्ति कुमारी ने झारखंड की अंकिता भगत को मात देकर जीत हासिल की है. दीप्ति कुमारी को साई की ओर से 5 लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. इस जीत के बाद उनके कोच रोहित कोइरी, एकेडमी की अध्यक्ष नेहा महतो,आर्चरी कोच प्रकाश राम समेत खेल पदाधिकारीयों ने बधाई दी है. (पढ़ें, सरकारी बैंकों ने RBI में ट्रांसफर किये लावारिस 35 हजार करोड़, संसद में दी गयी जानकारी)
सिल्ली आर्चरी सेंटर की पांच तीरंदाज हुई थी क्वालीफाई
बता दें खेलो इंडिया वूमेन्स नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट के लिए झारखंड के सिल्ली से कुल 8 तीरंदाज क्वालीफाई हुए थे. क्वालिफिकेशन लिस्ट में सीनियर कंपाउंड डिवीजन में मधुमिता कुमारी और अनिता कुमारी का नाम शामिल था. वहीं जूनियर कंपाउंड डिवीजन में बबीता कुमारी, सीनियर डिवीजन में दीप्ति कुमारी और जूनियर रिकर्व डिवीजन में भावना कुमारी, कोमोलिका बारी, अंकिता भगत, रीता सवैया ने क्वालीफाई किया था. बता दें कि कुल आठ तीरंदाजों में पांचों सिल्ली आर्चरी सेंटर की प्रशिक्षु हैं.
Average Rating