0
0
Read Time:1 Minute, 11 Second
Ranchi :झारखंड में मानसून के सक्रिय नहीं होने तथा सुखाड़ की मार झेल रहे पूरे राज्य को सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर किसानों के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा के सदन में मामला उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण वर्तमान समय तक सामान्य से काफ़ी कम बारिश हुई है जिससे सुखाड़ जैसे हालात बन गए हैं. ऐसी स्थिति में किसानों की आमदनी और गृहस्थी बुरी तरह से प्रभावित होगी. इसलिए उन्होंने राज्य सरकार से पूरे राज्य को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर धान की कम पैदावार से किसानों को होने वाली आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल राहत पैकेज जारी करने की मांग की.
Average Rating