Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची मेंं हुए भीषण सड़क हादसे में 3 CCL कर्मी की मौत हो गई है. हादसा बुढ़मू थाना अंतर्गत मक्का मुख्य सड़क पर हुआ है. भारी बारिश के कारण बोलेरो अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई. जिससे यह हादसा हुआ. बोलेरो में 4 लोग सवार थे. हादसा मंगलवार देर रात हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात बोलेरो में सवार 4 लोग इलेक्शन ड्यूटी (Election Duty) से लौट रहे थे. इस बीच बारिश हो रही थी. बारिश के कारण बोलेरो चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन पेड़ से टकरा गई. मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों और घायल व्यक्ति को थाना लेकर आई. घायल शख्स ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. सुचना मिलने पर परिवार वाले बुढ़मू थाना पहुंचे. पुलिस फिलहाल कार्रवाई में जुटी है.
आप को बता दें कि मृतकों में शामिल सभी तीनों CCL कर्मी रांची के खलारी थाना क्षेत्र के मानकी के रहने वाले थे. इस सड़क हादसे में सूरज मुंडा की भी मौत हो गयी, जिनकी शादी जून माह में तय थी. इनके अलावा परमित मुंडा की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी. परमित मुंडा और सूरज मुंडा दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र थे.
Average Rating