रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम(IIM) हॉस्टल में शिवम पांडे नाम के स्टूडेंट का लाश मिला है. शिवम पांडे का शव फांसी के फंदे से लटकी हुई अवस्था में मिला है लेकिन उसके दोनों हाथ बंधे हुए थो. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी(CCTV) फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. शिवम उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था.
क्या है पूरा मामलाः इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के स्टूडेंट शिवम पांडे का लाश इंस्टिट्यूट के नयासराय स्थित हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है. शिवम का शव उसके रूम से ही फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले शिवम हॉस्टल के रूम नंबर 505 में अकेले ही रहता था. शिवम पांडे का शव जिस हालत में मिला है वह संदेहास्पद है, उसके दोनों हाथ आगे की तरफ से बंधे हुए थे. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिवम पांडे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
मामले की जांच जारी है : रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि नगड़ी थाना की टीम के द्वारा हॉस्टल के रूम नंबर 505 की पूरी तलाशी करवाई गई है. शिवम पांडे के दोनों हाथ आगे की ओर बंधे हुए थे लेकिन जांच के समय यह पाया गया है कि उसके हाथ जिस रस्सी से बंधा हुआ था, उसमें गांठ नहीं थी. ऐसा माना जा रहा है कि शिवम पांडे ने आत्महत्या किया है और उससे पहले खुद से ही अपने हाथो में रस्सी लपेट ली थी. हालांकि पुलिस का स्पष्ट कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आ जाए इस पूरे मामले को संदिग्ध ही मान रही है.
अंदर से बंद था हॉस्टल का कमराः हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा नगड़ी पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि उनके हॉस्टल में एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर ली है. केस की जांच को लेकर जब पुलिस हॉस्टल पहुंची तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से देखने पर शिवम पांडे फांसी के फंदे से लटका हुआ दिख रहा था, जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में गई. पुलिस ने हॉस्टल के कमरे के आसपास गलियारों में लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी चेक किया है, जिसमें किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत उन्हें नजर नहीं आई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में सबकुछ साफ हो पाएगा.
परिजन रांची पहुंचेः शिवम पांडे उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था. इस घटना की सूचना मिलने पर शिवम के परिजन बनारस से रांची पहुंच चुके हैं. फिलहाल रिम्स में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसका रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Average Rating