नहीं मिली एंबुलेंस, मां के शव को रिक्शे से अस्पताल लेकर पहुंचे बेटी और दो बेटे, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

Jharkhand News: गुमला जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां, 3 बच्चे अपनी मां के शव को रिक्शे पर रखकर अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई और शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल ले जाने का फरमान सुना दिया था। अब मामले ने तूल पकड़ा है।

दरअसल, गुमला के सदर थाना क्षेत्र के कुम्बाटोली में रहने वाली लीलो देवी (60) की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल की ओर से परिजनों के एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। फिर परिवार द्वारा 500 रुपए देकर प्राइवेट एंबुलेंस के जरिए लीलो देवी के शव को घर लाया गया। कुछ ही देर बाद पुलिस मृतक महिला के घर पहुंची और पोस्ट मार्टम के लिए शव को दोबारा अस्पताल ले जाने की बात करने लगी।

पुलिस का कहना था कि महिला से मारपीट हुई थी। जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसकी मौत हो गई है इसलिए पोस्ट मार्टम होगा। उसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस ने लीलो देवी के परिवार को शव सदर अस्पतला ले जाने का फरमान तो सुना दिया लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई. पुलिस के डर से बेटी और 2 बेटे अपनी मां की डेड बॉडी को रिक्शे में रखकर अस्पताल की ओर चल दिए। घर से अस्पताल की दूरी 4 किमी थी। रास्ते भर आंखों में आंसू लिए बेबस बच्चे शव को लेकर चलते रहे।

वहीं, वीडियो सामने आने पर वरिष्ठ अधिकारियों पर भी यह सूचना पहुंची। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment