New Delhi: मानव तस्करी के मामले में पंजाब के पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी (Singer Daler Mehndi) को मिली 2 साल की सजा को पटियाला कोर्ट (Patiala Court) ने बरकरार रखा है. आज कोर्ट में इस सजा पर सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने इस केस में दलेर मेहंदी को मिली सजा को बरकरार रखा.
वहीं, मामले में सुनवाई के बीच अदालत ने सिंगर दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और कुछ देर बाद सजा सुना दी. यह मामला साल 2003 की कबूतरबाजी का है. इस केस का फैसला 15 साल बाद हुआ. मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. पटियाला कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद अदालत में दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जाने पूरा मामला
2003 में पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. उनपर लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था. कहा गया कि ऐसा करने के लिए दलेर मेहंदी ने लोगों से मोटी रकम वसूल की थी. 1998 और 1999 के बीच दलेर मेहंदी ने कम से कम 10 लोगों को अवैध रुप से सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी (Francisco and New Jersey) में छोड़ दिया था. इसके बाद दलेर मेहंदी और उनके दिवंगत भाई शमशेर सिंह के खिलाफ केस किया गया था. केस दर्ज होने के बाद दोनों भाईयों के खिलाफ करीबन 35 शिकायतें सामने आई थीं.
Average Rating