Mumbai :बॉलीवुड के भाईजान और दबंग सलमान खान(Salman Khan) को जान से मारने का धमकी मिला है. सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठते हैं वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक लेटर उन्हें मिला. इस खत में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. मुंबई के बांद्रा में पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है.पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.
आप को बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद दबंग सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध बिश्नोई ने कुछ साल पहले सलमान खान की हत्या का प्लान बनाया था. जिसे ध्यान में रखते हुए सलमान खान के प्रति खतरे को लेकर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. फिलहाल गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है.
Average Rating