शादी के घर में फटे सिलेंडर, 5 की मौत…60 झुलसे

jharkhandtimes

Rajasthan News
0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आई है. यहां में शादी के घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में आज सुबह इलाज के दौरान तीन महिलाओं की मौत हो गई। गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक दो बच्चों सहित कुल 5 लोगों की जान चली गई है, जबकि 40 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. सभी को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल (Mahatma Gandhi Hospital) में इलाज चल रहा है.

दरअसल, जोधपुर से करीब 110 किलोमीटर दूर शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में यह हादसा हुआ. यहां एक गांव में एक के बाद एक 5 सिलेंडर ब्लास्ट हुए और पूरा गांव दहल गया। जले हुए लोगों को जब जोधपुर के हॉस्पिटल लाया गया तो उन्हें देखकर हर कोई सिहर गया.

हालाकिं, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कच्छावा ने हादसे में गंभीर रूप से झुलसी तीन महिलाओं धापू कंवर, कंवरू और चंदन कंवर की आज हुई मौत की पुष्टि की है. इस भीषण हादसे में करीब 20 परिवारों के 60 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. वहीं, 2 घरों में शादियों की खुशियां मातम में बदल गई हैं.

वहीं, जिस समय हादसा हुआ उस दौरान दूल्हा सुरेंद्र सिंह और उसके परिवार के लोग बारात की तैयारी कर रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। बहनें इंतजार कर रही थीं कि कब उनका भाई शादी के फेरों के लिए रवाना होगा. पूरा गांव परिवार की खुशी में शामिल होने आया हुआ था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घायलों (CM Ashok Gehlot Injured) से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. सुबह जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसकी जांच होगी. आज सुबह सांसद हनुमान बेनीवाल भी घायलों से मिले थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment