Cyber Crime In Jharkhand: साइबर अपराध के गढ़ के रूप में पूरे देश में चर्चित झारखंड के जामताड़ा जिले से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आई पुलिस ने जामताड़ा पुलिस की मदद से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. अपराधी का नाम सोनू मंडल है और वह यहां एक रेस्टोरेंट चलाता था. जबकि दूसरा आरोप सोनू का भाई द्वारिका मंडल उर्फ पिंटू फरार है. तीसरा आरोपी रिंगोचिंगों गांव का रामकिशुन मंडल है, जिसे दो दिन पूर्व ही हरियाणा पुलिस गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर अपने साथ ले गई है. उस पर आजमगढ़ थाना में 55 लाख की ठगी का मामला दर्ज है. ठगी की राशि को तीनों साइबर ठगों के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था.
बताया जा रहा है कि UP के बलिया के सेवानिवृत हेड कॉन्स्टेबल भुवनेश वर्मा के बैंक खाते से 55 लाख ररुपये की ठगी की गयी है. ठगी करने वाले में रेस्टोरेंट संचालक सोनू मंडल, उसका भाई पिंटू व रिंगोचिंगों गांव का रामकिशुन मंडल शामिल थे. साइबर ठगी के बाद बलिया के सेवानिवृत हेड कॉन्स्टेबल ने यूपी के आजमगढ़ साइबर थाना में 2021 में 55 लाख रुपये ठगी की FIR दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी. शिकायत के बाद पुलिस केस की जांच पड़ताल में जुट गई और जांच के क्रम में ठगी का तार जामताड़ा तक पहुंचा.
Average Rating