Cyber Crime In Jharkhand: साइबर ठगों ने बिछाया जाल, बिजली उपभोक्ताओं को ऐसे लगा रहे हैं चूना

jharkhandtimes

Cyber thugs have laid a trap, this is how they are defrauding electricity consumers
0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

Ranchi :झारखंड में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. साइबर अपराधी लगातार अपग्रेड हो रहे हैं, लोगों को ठगने के तमाम नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. अब साइबर ठगों के नजरें बिजली उपभोक्ताओं पर हैं. बिजली बिल के नाम पर आ रहे फर्जी मैसेज ने बिजली उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है. राज्यभर में सुनियोजित रुप से साइबर अपराधियों के रैकेट के शिकार अब तक सैकड़ों उपभोक्ता हो चुके हैं. राजधानी के थानों में एक के बाद एक मामले आ रहे हैं.

वहीं, राजधानी रांची के थानों में एक के बाद एक केस आ रहे हैं. स्थिति यह है कि बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अमरनाथ सिंह भी साइबर ठगी के शिकार होते होते बच गए. मैसेज और फोन कॉल के जरिए ये साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाते हैं. मैसेज में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहा जाता है, जिसके लिए एक ऐप इंस्टॉल करने को साइबर ठग उपयोग करते हैं. इधर बढ़ते मामले को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने एक स्पेशल टीम गठित की है, जिसमें साइबर अपराध अनुसंधान करनेवाले विशेषज्ञों को लगाया गया है.

ऊर्जा विभाग ने सूचना प्रकाशित कर अलग-अलग जिलों के साइबर थाना और पुलिस अधिकारियों का नंबर भी सार्वजनिक किया है. जिसके माध्यम से ऐसे फर्जी फोन कॉल की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ताकि उपभोक्ता ऐसे फर्जी कॉल्स के चक्कर में ना फंसे. संबंधित लोग यहां शिकायत करा सकते हैं. वहीं, बिजली उपभोक्ताओं को झांसे में देकर ठगी करनेवाले 8 साइबर फ्रॉड को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. CID एसपी कार्तिक एस के मुताबिक इनका नेटवर्क पूरे राज्यभर में है. पुलिस की टीम देवघर, जामताड़ा जैसे इलाकों में विशेष नजर रख रही है. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से इस तरह का मैसेज और फोन कॉल आने पर पुलिस को जानकारी देने की आग्रह की है साथ ही इनके झांसे में नहीं आने का आग्रह किया है.

संबंधित लोग यहां शिकायत करा सकते हैं

Cyber thugs have laid a trap, this is how they are defrauding electricity consumers

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment