रांची: साइबर अपराधियों के मंसूबे इतने बुलंद हो गए हैं कि DC को भी निशाना बनाने से पीछे नहीं हटते. बतया जा रहा है कि गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव (Deputy Commissioner Sushant Gaurav) का साइबर अपराधियों ने फेक एकाउंट बना डाला है. इनके मोबाइल नंबर से फेक आइडी (Fake ID) बनाया गया है.
वहीं, DC के फर्जी आइडी के जरिये गुमला जिले के कई अधिकारयों और कर्मियों को फोन किया जा रहा है. इतना ही नहीं मेसेज भी भेजा जा रहा है. उपायुक्त ने कहा है कि इस फोन नंबर से आनेवाले काल और मेसेज पर रीप्लाई नहीं करें. इस संबंध में प्रशासन की ऑर्डर से फेक आइडी बनानेवाले तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इससे पहले रांची के उपायुक्त का भी फेक आइडी बनाया गया था.
पलामू के कमिश्नर का बनाया फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट
साइबर अपराधियों ने पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी के नाम से व्हाट्सएप का फर्जी एकाउंट बनाया है. आयुक्त श्री चौधरी ने पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है और इस मामले में शामिल साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Average Rating