Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले से किराये के मकान में रह कर साइबर क्राइम करनेवाले तीन लोगों को साइबर पुलिस (Cyber Police) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के एक घर से हुई है. पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है. ये अपराधी एप से लोगों को झांसा में लेकर ठगी करते थे. साइबर DSP संदीप सुमन समदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में ये जानकारी दी.
तीनों अपराधी सिहोडीह निवासी सिकंदर मेहता के दो मंजिला मकान में लंबे समय से रह रहे थे और ठगी के धंधे को अंजाम दे रहे थे. साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी युवक काफी दिनों से ठगी के धंधे में लिप्त थे. अपराधियों में अहिल्यापुर थानांतर्गत कोलडीह निवासी पवन कुमार राणा, चिकसोरिया निवासी मनोज मंडल और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा निवासी तालेश्वर प्रसाद वर्मा शामिल हैं. इस बीच साइबर ठगों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल, एक बाइक, एक ब्लैंक चेक, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व तीन फर्जी सिमकार्ड बरामद किया है. इन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया गया है.
Average Rating