0
0
Read Time:31 Second
Deoghar : झारखंड के देवघर जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में 12 साल के बच्चे को कई घंटों तक खंभे से बांधे रखा. और उससे पूछताछ की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक आदमी ने बच्चे के पास से अपनी चोरी की गई मोबाइल को बरामद किया और खंभे से बांधकर चला गया. वहीं कुछ महिलाओं के कहने पर बच्चा को आज़ाद किया गया.
Average Rating