CRPF कॉन्‍स्‍टेबल भर्तियों के आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्‍लाई

jharkhandtimes

JOB
CRPF Constable Recruitment 2023
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

नई दिल्ली: 10वीं पास अभ्यर्थी के लिए पुलिस बल में जाने का सुनहरा मौका है। बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकली है। इसके तहत कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी CRPF भर्ती पोर्टल crpf.gov.in/recruitment से आवेदन कर सकते हे. आवेदन का अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

CRPF कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 9,212 है. इस भर्ती अभियान में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए, सीआरपीएफ 01 से 13 जुलाई, 2023 के बीच पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें की कॉन्‍स्‍टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है। इसके अलावा, ड्राइवर पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष, जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष निर्धारित है।

हालाकिं, लिखित परीक्षा का आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। मालूम हो कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन निशुल्क है।

वहीं, लिखित परीक्षा के बाद, चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। इसकी विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment