क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ दिया मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ, जाने क्यों

jharkhandtimes

Cristiano Ronaldo
0 0
Read Time:3 Minute, 11 Second

फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने पिछले महीने के कोच टेन हेग से हुई नाराजगी के बाद इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) का साथ छोड़ दिया है। इस बात की पुष्टि क्लब ने ट्विटर पर दी। उन्होंने रोनाल्डो को शुभकामनाएं भी दी। रोनाल्डो ने आपसी सहमति के बाद क्लब को तत्काल प्रभाव से क्लब को छोड़ दिया है. रोनाल्डो ने 2003 से लेकर 2009 के बीच क्लब के लिए कई बड़े खिताब जीते हैं। 2021 में दिग्गज खिलाड़ी क्लब के साथ दोबारा जुड़े थे।

दरअसल, पिछले महीने रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड प्रबंधन और कोच टेन हेग (koch ten haag) पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए थे। जिसके बाद से वह लगातार नाराज चल रहे थे. वहीं, अब फीफा वर्ल्ड कप के बीच में ही रोनाल्डो ने यह अहम फैसला ले लिया है. अक्टूबर में हुए इंटरव्यू के दौरान रोनाल्डो ने कोच के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की थी और उसके बाद ही उन्होंने क्लब को छोड़ने का एक इशारा भी किया था। हालाकिं, अब क्लब छोड़ने के बाद कहा है, ‘यह मेरे लिए नई चुनौती तलाश करने का सही समय है। मैं टीम और उसके हर सदस्य को बाकी सत्र के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’

स्टार फुटबॉलर ने मैनचेस्टर के लिए कुल 346 मैच खेले हैं और 145 गोल भी दागे। ट्विटर पर जानकारी देते हुए क्लब द्वारा लिखा गया, ‘रोनाल्डो ने आपसी सहमति के बाद तत्काल प्रभाव से क्लब को छोड़ दिया है। क्लब में उनके शानदार योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. उन्हें और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

वहीं, पिछले महीने एक इंटरव्यू के दौरान रोनाल्डो ने कहा, ‘एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद क्लब ने कोई प्रगति नहीं की है। मैं कोच एनरिक टैग हेन के लिए कोई सम्मान नहीं है. यदि आप मेरे लिए सम्मान नहीं रखते तो मैं आपके लिए कभी सम्मान नहीं रख सकता। केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के 3 या 4 अन्य लोग भी मुझे बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा किया गया है।’

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment