दुमका : जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सहारा गांव के निवासी 39 वर्षीय युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से पूरे सहारा गांव में दहशत का माहौल है. मृतक की पत्नी टुबा देवी ने कहा कि रात में बिजली नहीं रहने व गर्मी लगने की वजह से दिलीप अपनी अन्य बच्चों के साथ दरवाजा खोल कर सोए थे. लगभग डेढ़ बजे रात को तीन लोग आए और उसके पति को गोली मार दी. महिला का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. मृतक की मंझली बेटी अंजलि कुमारी ने तीनों अपराधियों को देखने की बात कही है.
दिल्ली में काम करता था, दो दिन पहले लौटा था
जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार दिल्ली में रंग, पेंट और राजमिस्त्री का काम करता था. वह बीते दो महीने से दिल्ली में कार्य कर रहा था दो दिन पहले ही वह काम करके दिल्ली से सहारा लौटा था और अपने घर में ही रह रहा था. देर रात करीब डेढ़ बजे अपराधी उसके घर में घुसे और गोली मारकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए और शोर मचाने लगे.
बेटी ने ईंट लेकर अपराधियों का पीछा किया
गोली की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जागे और हो-हल्ला किया। घटना के बाद मृतक की मंझली बेटी अंजलि कुमारी ने ईंट लेकर अपराधियों को दौड़ाया भी, लेकिन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। गोली की आवाज एवं घरवालों के रोने की आवाज सुनकर आस पास के पड़ोसी लोग इकट्ठा हुए एवं अपराधियों की काफी खोजबीन की, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
Average Rating