Ramgarh: झारखंड के हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है. अपराधियों ने पोकलेन मशीन को आग लगा दिया. इस दौरान अपराधियों ने बालू घाट पर हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद जहां मशीन जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले की खनन विभाग और जिला माइनिंग टास्क फोर्स पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है की दत्तो बालू घाट पर बालू खनन और लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग में पोकलेन मशीन के साथ-साथ कई हाइवा, और ट्रैक्टर लगे हुए थे. घटना को अंजाम देने के लिए करीब 6 की तादाद मे अपराधी आए. अपराधी हथियारों से लैस थे. अपराधियो ने दहशत फैलाते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद पोकलेन मशीन के चालक के साथ मारपीट की. हुंडई कंपनी की पोकलेन मशीन को आग लगा दी गई.
वहीं, घटना को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना और गिद्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताते चले कि भुरकुंडा कोयलांचल में कई जगहो पर दामोदर नदी में अवैध बालू घाट का संचालन का करोड़ों रुपये की कमाई की जा रही है.
Average Rating