गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. अपराधियों ने शहर में सरेआम गोलीबारी की है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सनसनी है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजू खान के वाहन पर गोली चलायी गई है. घटना में राजू खान बाल-बाल बच गए हैं. यह घटना नगर थाना इलाके के भंडारीडीह के समीप की है. शुक्रवार की सुबह राजू खान अपनी इनोवा कार पर सवार होकर जा रहे थे, इस दौरान भंडारीडीह के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने राजू के वाहन पर गोली चला दी. गोली चलाने के बाद बाइक सवार अपराधी भागने में सफल रहे.
वहीं, इस घटना के बाद जो बातें बस मालिक राजू खान ने बताई है वो डरानेवाली है. राजू ने बताया कि वो जैसे ही बस स्टैंड की ओर से भंडारीडीह की तरफ जाने के लिए बक्शीडीह रोड में मुड़े, तभी एक बाइक उनकी कार के पीछे से ओवरटेक करके निकली. बाइक पर दो युवक थे. एक ने मास्क पहन रखी थी। एक लाल रंग का शर्ट पहना था. बताया कि दो गोली चलाने के बाद बाइक पर सवार अपराधी आगे बढ़ गए. तीसरा फायरिंग करने के लिए जैसे ही पिस्टल को लोड करना चाहा, कारतूस गिर गया और अपराधी भाग गए.
दूसरी तरफ घटना के बाद नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम के अलावा पचम्बा, बेंगाबाद थाने की पुलिस अपराधियों की खोज कर रही है. वहीं, पुलिस द्वारा CCTV फुटेज को भी खंगाला गया है. दूसरी तरफ पूरे शहर में जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने राजू खान की गाड़ी पर दो गोली चलाई है. घटना के बाद पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है. इस बीच पुराने अपराधियों के भी डिटेल निकाले जा रहे हैं.
Average Rating