Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में पेयजल विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर यमुना राम की पत्नी आशा देवी के गले से चोरों ने करीब दो लाख रूपए का सोने का चेन उड़ा लिए गए. इसको लेकर बरियातू थाने में FIR दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक आशा देवी बरियातू पहाड़ के पास मोर्निग वॅाक को निकली थीं. वह हर दिन गले से चैन उताकर वॅाकिंग को जाती थी. मगर बीती रात घर में कुछ घरेलू प्रोग्राम होने के वजह से सोने में देरी हो गयी, इस के वजह से चेन उतार नहीं सकी. करीब साढ़े पांच बजे वह मॉर्निंग वॅाक (Morning Walk) को जाती थीं. मगर बीती रात देर से सोने के कारण आज करीब सवा छह बजे वॅाक को निकलीं. ठीक साई हास्पिटल के समीप विशाल मेगा मार्ट के पास चोरों ने उनका पीछा करते हुए गले से चेन उड़ाकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक चोरों ने मोटरसाइकिल पर सवार थे. चेन गले से खींचने के बाद तेज गति से उचक्के फरार हो गए. बता दें कि बरियातू इलाके में पिछले 2 माह से लगातार छिनतई की घटना हो रही है. चेन छिनतई करने वाले अपराधियों का चेहरा कई दिन पहले CCTV में कैद हो गया है. इसके बाद भी पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस की लापरवाही से महिलाओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
Average Rating