लौहनगरी में अपराधी हुए बेलगाम, स्वास्थ्य मंत्री के करीबी को मार दी गोली

jharkhandtimes

Crime In Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

Crime In Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो चेपापुल स्काई टच के समीप रात करीब 9 बजे बेखौफ अपराधियों ने साकची के स्माइल आजाद को गोली मारकर घायल कर दिया. गनीमत रही के गोली इस्माइल आजाद के कंधे पर लगी जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है इस्माइल आजाद साकची के रहने वाले हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्माइल आजाद रोजा खोलने के बाद शाम के किसी काम को लेकर चेपापुल गए हुए थे उसी बीच अपराधियों ने इस्माइल आजाद के ऊपर फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गए जिसके बाद आनन-फानन में आजाद को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया इधर घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्तां टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना तथा बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया वही बढ़ते अपराधीक घटनाओं को लेकर जब मीडिया ने मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल पूछा तो उन्होंने टालते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.

दरअसल, जमशेदपुर एसपी के विजय शंकर (SP K Vijay Shankar) भी घटना की जानकारी लेने टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे इधर घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बाबर खान कांग्रेस नेता फिरोज खान समेत कई राजनीतिक दलों के नेतागण एवं समाजसेवी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे जहां कांग्रेस नेता फिरोज खान ने पुलिस पर कई आरोप लगाए उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ हेलमेट चेकिंग करती है लेकिन अपराधी बेखौफ होकर बंदूक लिए शहर में घूमते रहते हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि मानगों में नशे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है आपको बता दें कि टाटा मुख्य अस्पताल में भीड़ इतनी थी कि QRT टीम उतार कर मोर्चा को संभालना पड़ा पूरी घटना की जानकारी मैं पुलिस जुटी हुई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment