रांची. राजधानी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र तमाड़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बार फिर से डायन करार देकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग की हत्या उसके ही भतीजा द्वारा की गई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस इस मामले को डायन हत्या से जोड़कर नहीं देख रही है।
दरअसल, रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित बारेडीह गांव में डायन बिसाही के आरोप में पूरन स्वांसी की पत्नी की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला गाय का गोबर खेत में फेंकने के लिए निकली थी। उसी दौरान उसके जेठ के बेटे ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जब पुरण स्वांसी अपनी पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा तो भतीजे ने उस पर भी हमला किया. जिसके बाद वो भागकर गांव पहुंचा और मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस घटना को लेकर बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि डायन करार देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। हालाकिं, पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि यह आपसी विवाद का मामला है। क्योंकि इस हत्याकांड को सिर्फ एक व्यक्ति ने अंजाम दिया है, जो मृतक का भतीजा है। उन्होंने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई में आरोपी भतीजा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों परिवारों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग महिला को डायन करार देकर मार डाला गया या फिर आपसी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं, रांची के आसपास के इलाकों में इससे पहले भी संपत्ति विवाद को लेकर बुजुर्गों की हत्या की गई और बाद में उसे डायन हत्या का नाम दे दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।
Average Rating