Crime In Jammu and Kashmir : दक्षिण कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग (Target killing) का मामला सामने आया है. शोपियां में मंगलवार को आतंकियों ने 2 भाइयों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, छोटेपोरा इलाके में दोनों भाई सेब के बगान में काम कर रहे थे. इस दौरान वहां कुछ आतंकी आए और फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई. उसकी पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है. वह 4 बेटियों के पिता थे. वहीं, उनका भाई पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हालाकिं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मोदी सरकार पूरी तरह फैल साबित हुई है. 370 ये कहकर हटाया गया कि सारे पंडितों को फायदा होगा, कश्मीर में अमन हो जाएगा. आपकी सरकार उनको सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम साबित हुई है और कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़कर जाना चाहते हैं.
वहां, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने पाकिस्तान कश्मीर कश्मीर में खूनखराबा चाहता है और घाटी को कब्रिस्तान बनाना चाहता है, लेकिन हम उसे उसके नापाक मंसूबों को पूरा नहीं करने देंगे. शोपियां क्षेत्र में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, उन्हें निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा.
Average Rating