Crime In madhepura : बिहार के मधेपुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की सिर काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, पत्नी का कटा सिर लेकर आरोपी अपने ससुराल पहुंचा और घर से 200 मीटर की दूरी पर एक पुलिया पर रखकर फरार हो गया. कटे सिर के नीचे एक पर्ची भी रखी थी. मधेपुरा में आरोपी के घर में पत्नी और बेटी का धड़ पड़ा था, जबकि बेटी का कटा सिर टेबल पर रखा हुआ था. बताया जाता है कि पत्नी के अवैध संबंध के शक में आरोपी पति ने वारदात को अंजाम दिया है.
हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के धड़ के साथ सेल्फी भी ली थी. इसके बाद उसने इस फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook account) से शेयर भी किया. इसमें वो धड़ और सिर के साथ दिख रहा है. इसके बाद उसने पत्नी का सिर थैले में भरा और उसे ससुराल लेकर पहुंचा.
दरअसल, शनिवार सुबह आरोपी पति महिला का कटा हुआ सिर अपने घर (श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पोखरिया गांव) से लेकर उसके मायके (सदर थाना क्षेत्र के गोढाईला गांव ) पहुंचा. महिला के मायके से 200 मीटर पहले एक पुलिया पर कटे सिर को रख फरार हो गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सिर देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का कटा हुआ सिर लेकर उसके ससुराल पहुंची तो दंग रह गए. वहां बेटी की भी लाश मिली.
हालाकिं, पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पति ट्रेन पकड़कर फरार हो गया. मृतकों की पहचान मो. जिब्राहिल की पत्नी रुकसाना (30) और उसकी बेटी जिया (4) के रूप में हुई. घटनास्थल से खून से सना एक लेटर मिला है. उसमें कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. इसके साथ लिखा है शानदर, जबरदस्त.
वहीं, मायके वालों का कहना है कि जिब्राहिल और रुकसाना की शादी 12 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए. 2 बेटे अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं मासूम बेटी घर में रहती थी. शादी के बाद से छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. जिब्राहिल दूसरे राज्य में सिलाई का काम करता था. इसी से घर चलता था. इस बीच वह बीच-बीच में घर आया करता था. पिछले वर्ष वह घर आया तो बाहर नहीं गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिब्राहिल अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था. इस बात को लेकर अक्सर विवाद करता था. आशंका है कि शुक्रवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ होगा. इसके बाद उसने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.
घटना के बारे में मधेपुरा SP राजेश कुमार (Madhepura SP Rajesh Kumar) ने कहा कि मां-बेटी की क्षत-विक्षत हालत में लाश है. आशंका है कि घरेलु विवाद में पति ने दोनों की हत्या कर दी. आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Average Rating