Ranchi Shivling Temple: रांची में स्थापित हुआ देश का दूसरा ऊंचा शिवलिंग मंदिर, जानें इसकी खासियत

jharkhandtimes

Country's second highest Shivling temple established in Ranchi, know its specialty
0 1
Read Time:2 Minute, 50 Second

Ranchi Shivling Temple: झारखंड की राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक चुटिया नगरी में देश का दूसरा सबसे ऊंचा शिवलिंग स्थापित किया गया है़. 108 फीट ऊंचे देश के दूसरे सबसे ऊंचे शिवलिंग मंदिर है. शिवलिंग की ऊंचाई कर्नाटक स्थित कौटिल्य लिंगेश्वर मंदिर जितनी है़. यह स्वर्णरेखा धाम केतारी बागान चुटिया स्थित श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित है़. इसी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 मई से शुरू होगा. पहले दिन कलश यात्रा, पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश होगा. चार मई को मूर्तियों का अधिवास बेदियों की स्थापना व अग्नि स्थापना होगी. साथ ही सुबह सात बजे श्री अखंड रामायण पाठ शुरू होगा. पांच मई को बेदियों की पूजा मूर्तियों का अधिवास व हवन होगा.

छह मई को मूर्तियों का अधिवास, स्नान एवं नगर भ्रमण, शव्याधिवास और शाम सात बजे से रात नौ बजे तक शिव प्रवचन और आरती होगी़ अगले दिन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अध्यक्ष सुरेश साहू, छत्रधारी महतो, रवि सिंह, पद्मश्री मुकुंद नायक, संतोष कुमार, मनपूरण नायक, राजीव किशोर, धंजू नायक, कृष्णा आदि सहयोग कर रहे हैं.

मंदिर के गर्भ गृह के अंदर शिव लिंग के अलावा शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित है. मंदिर और दरवाजे पर पीतल की चढ़ी परत से की गयी कारीगरी देखते ही बन रही है. यह काम पुरी के कारीगर की देखरेख में किया जा रहा है. वहीं, इस शिवलिंग स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुरेश साहू ने एनबीटी ऑनलाइन से विशेष बातचीत में कहा कि एक इंजीनियर की सलाह पर 108 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना की योजना बनायी. बाद में यह जानकारी मिली कि यह देश का दूसरा सबसे ऊंचा शिवलिंग होगा. इस मंदिर की ऊंचाई इतनी अधिक है कि लोग कई किलोमीटर दूर से ही देख सकते है.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment