तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती देश का पहला मंकीपॉक्स (Monkeypox) मरीज स्वस्थ हो गया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोल्लम निवासी इस 35 वर्षीय मरीज को आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि चूंकि यह देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला है, इसलिए नेशनल वायरोलॉजी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 72 घंटे के अंतराल पर दो बार परीक्षण किए गए.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘टेस्ट में सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए. मरीज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है. उसकी सूजन/गांठ पूरी तरह से ठीक हो गई है. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए उनके परिवार के सदस्यों के परीक्षण के परिणाम भी नेगेटिव हैं. उन्होंने कहा कि अन्य 2 मरीज़ों की हालत भी संतोषजनक है.
Average Rating