इनकम टैक्स मामले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सोनू सूद पर इनकम टैक्स (Income Tax) की कार्रवाई गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी है. बुधवार की तरह आज भी आयकर विभाग की टीम सोनू सूद के घर पर सर्वे कर रही है. वहीं, बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने एक्टर सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया था. सूत्र को अनुसार , सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े डाटा को खंगाला जा रहा है. सोनू सूद के घर किए जा रहे सर्वे पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने नाराजगी जताई है.
CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
इस छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोनू सूद के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. @SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था.
इस पुरे मामले में अभिनेता सोनू सूद का अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है. देखना होगा दो दिन के सर्वे के बाद आयकर विभाग की टीम किस नतीजे पर पहुंचती है. अभिनेता ने कोरोना महामारी के समय हजारों लोगों की मदद कर उनके मसीहा बने हैं. सोनू सूद को उनकी एक्टिंग के अलावा उनके नेक कामों के कारण लोकप्रियता मिली है. वे जहां जाते हैं लोगों की भीड़ मदद की गुहार लगाने के लिए वहां जमा हो जाती है. सोनू सूद के घर के बाहर का भी यही हाल है. लोगों के मसीहा बने सोनू सूद अभी भी उनकी मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं.
सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले ब्रांड एम्बेसडर बनाया
दिल्ली सरकार ने बीते 27 अगस्त को ही सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया है. इस बीच उनके AAP में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी राजनितिक पर कोई बात नहीं हुई. सोशल मीडिया (Social Media) में चर्चा जारी है कि सोनू सूद को AAP के साथ जुड़ने के वजह से टारगेट किया जा रहा है.
Average Rating