Corona Vaccination: कोरोना वायरस (Corona Virus) बढ़ते संक्रमण और रांची में एक शख्स की मौत के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. आज उपायुक्त छवि रंजन (Deputy Commissioner Chhavi Ranjan) ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला स्तर पर बनाए गए सभी कोषांगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर कहा कि सभी स्कूलों में माइक्रो प्लान बनाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं. इसमें सभी सेल के वरीय पदाधिकारियों के साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान DC ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट के साथ वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. वहीं, बैठक में सबसे पहले DC ने कोरोना जांच के बारे में जानकारी ली. संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए DC ने जिला में जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन रांची से जांच टीम के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उन्होंने टेस्टिंग सेल के पदाधिकारी को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
DC ने बैठक के बीच जिला कोरोना अस्पताल (District Corona Hospital) में बेड और ऑक्सीजन आपूर्ति के बारे में भी सिविल सर्जन से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बेड वाइज ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा करें. DC ने सिविल सर्जन को अलग-अलग सामुदायिक केन्द्रों में कितने जगह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर हैं, कितने जगह पाइपलाइन और सिलेंडर से ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही है, इसकी रिपोर्ट देने को कहा.
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी विभिन्न सीएचसी में ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी लेंगे. होम आइसोलेशन सेल (Home Isolation Cell) की समीक्षा करते हुए DC ने प्रतिदिन कितने कोविड-19 मरीजों को कॉल किया जा रहा है इसकी जानकारी ली.
DC ने कहा कि जिले में कितने सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीज हैं. डॉक्टर्स नियमित रूप से परामर्श दे रहे हैं या नहीं, मरीजों को मेडिसिन किट मिला या नहीं और कंटेनमेंट जोन बने या नहीं इसके डेली रिपोर्ट दें. वहीं, बैठक के दौरान DC द्वारा जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य के भी समीक्षा की गई. 12-14 और 15-18 साल के वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए DC ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में माइक्रो प्लान बनाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाए. उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और एमओआईसी द्वारा सभी स्कूलों के लिए माइक्रो प्लान बना कर 2 दिनों के भीतर मुहैया कराने का निर्देश दिया. अन्य कोषांगों की समीक्षा करते हुए भी DC द्वारा संबंधित वरीय पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
लंबे वक्त बाद कोरोना वायरस से रांची में एक शख्स की मौत के बाद DC रांची ने लोगों से सतर्क रहने की आग्रह की है. DC ने कहा कि सामान्य हालत में संक्रमण से मौत गंभीर है. रांची वासियों से DC ने कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करने की अपील की है. DC ने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरी तरह से पालन करें. साथ ही DC ने कोरोना का टीका लेने की आग्रह भी लोगों से की है ताकि कोविड के खतरे को कम किया जा सके.
Average Rating