Dubai :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के फेज-2 पर कोरोना महामारी का साया मंडराने लगा है. सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उसके संपर्क में आए 6 अन्य सदस्यों को आइसोलेशन (Isolation) में भेजा गया है. बता दें कि आज शाम को ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) का दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) के साथ मुकाबला है.
हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T Natrajan) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं. मैच की शुरुआत से पहले जो RT-PCR का टेस्ट होता है, उसमें ये परिणाम निकला है. इसके बाद उनके संपर्क में आए हुए प्लेयर्स और स्टाफ को आइसोलेशन में डाल दिया गया है. जिन सदस्यों को आइसोलेट किया गया है, उनमें विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल हैं. हालांकि, BCCI ने कहा है कि मैच पहले से तय शेड्यूल पर ही होगा.
आप को बता दें कि IPL के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमों के बीच दुबई (Dubai) के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के पास जहां इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचने का बेहतरीन मौका है वहीं हैदराबाद के लिए करो या मरो की जैसी हालत है. आज होने वाले मुकाबले में अगर हैदराबाद हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ (playoff) के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
Average Rating