0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
Corona Virus In India: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच कोरोना के कारण से 8 लोगों की मौत हो गई. तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, करीब 3,591 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है. बता दें, कोरोना के एक्टिव केस अब कुल 32,498 हो गए है.
आप को बता दें, 1 मार्च 2022 के बाद कोरोना वायरस के मामले इतने ज्यादा आए हैं कि अब देश में कोरोना के कुल 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 522 हो गए हैं. जबकि 4 करोड़ 26 लाख 40 हजार 301 कोरोना से संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं. इसके अलावा देश में कोरोना से अबतक 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
Average Rating