Ramgarh: पतरातू में आयोजित विस्थापित -प्रभावित अधिकार समिति के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के वित्तमंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव ने विवादित बयान दिया है. रामेश्वर उरांव ने साफ तौर पर कहा कि झारखंड का निर्माण सिर्फ झारखंडियों के लिए हुआ है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि BJP को यहां के लोगों के हितों का ध्यान नहीं है. मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड सिर्फ झारखंडियों के लिए बना है, मेरे लिए बना है, विधायक अम्बा प्रसाद (MLA Amba Prasad) के लिए बना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हजारीबाग, चतरा और पलामू के सांसद यहां के लोगों की हक की आवाज पार्लियामेंट (Parliament) में नहीं उठाते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP इसीलिए बाहर के लोगों को MP में टिकट देती है ताकि जब यहां के लोगों की हित की बात हो तो संसद उस पर पार्लियामेंट में चुप रहे. अगर संसद यहां के स्थानीय होते तो वे बोलते, चुप नहीं रहते. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हजारीबाग में BJP को स्थानीय कैंडिडेट नहीं मिलता है क्या? जनता आने वाले आम चुनाव में BJP को सबक सिखाने का काम करेगी.
स्थापना दिवस में बडकागांव की कांग्रेस MLA अम्बा प्रसाद भी मौजूद थीं. इधर पतरातू में थर्मल पावर से विस्थापित हुए 25 गांव के हजारों ग्रामीणों ने अधिकार के लिए जुलुस निकाला और नारेबाजी की. समित्ति का यह पहला स्थापना दिवस था. इससे पूर्व विस्थापित प्रभावित अधिकार समिति के पहले स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन पतरातू के PTPS स्थित अंबेडकर पार्क में वित्तमंत्री रामेश्वर राव और विधायक अंम्बा प्रसाद ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया.
Average Rating