Mumbai :महाराष्ट्र के नासिक की एक रिहायशी सोसाइटी में देर रात 15 साल से बंद गोदाम के अंदर से बॉडी के कटे हुए पार्ट्स मिले हैं. इनमें 8 कान, एक मस्तिष्क और दो आंखें शामिल हैं. रविवार शाम को दुकान से आ रही बदबू की शिकायत के बाद यहां छापा मारा गया और यह बरामदगी हुई है. वहीं, मानव अंगों के मिलने से सोसाइटी में हड़कम मच गई है. घटना नासिक शहर के हरि विहार सोसाइटी की है. खास यह है कि यह घर मुंबई नाका पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है.
नासिक पुलिस (Nasik Police) ने बरामद सभी इंसानी अंगों को जब्त कर फोरेंसिक जांच (forensic investigation) के लिए भेज दिया है. मामले की तहकीकात करने पहुंची नासिक शहर की डीसीपी पूर्णिमा चौगुले ने बताया कि यह दुकान ENT डॉक्टर किरण शिंदे के नाम पर है, जिसे उन्होंने पंद्रह साल पहले कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical Student) को किराए पर दिया था. उसके बाद से चाभी खो जाने के कारण यह दुकान बंद थी. वहीं, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन अंगों को महिला डॉक्टर के बेटे ने वहां रखा था. वह ENT विशेषज्ञ है और उसका नाम डॉक्टर किरण विट्ठल शिंदे है. पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि डॉ. शिंदे ने मानव अंगों को एक निजी स्थान पर कैसे और क्यों रखा. जिला सर्जन कार्यालय महाराष्ट्र फिजियोलॉजी एक्ट के तहत इसकी जांच करेगा.
वहीं, नासिक पुलिस को जो पार्ट्स बरामद हुए हैं वह कुछ डिब्बों में केमिकल के साथ रखे गए थे. डीसीपी पूर्णिमा चौगुले के अनुसार इस बात की भी संभावना है कि यह मानव अंग मेडिकल रिसर्च के लिए लाए गए हो सकते हैं. क्योंकि जिस तरह से यह कान काटे गए हैं, उनसे ऐसा ही प्रतीत होता है. इसके अलावा जिस तरह से इन अवशेषों को केमिकल में डालकर रखा गया है. वह भी इसी बात की तरफ यह इशारा कर रहे हैं.
Average Rating