Hazaribagh :एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा खोरहा एवं पकवा नाला पर बने पाँच चैकडैम को ग्रामीणों को सौंपा गया। जिसका निर्माण झारखंड सरकार के लघु सिंचाई विभाग, हजारीबाग द्वारा किया गया। इस योजना को एनटीपीसी द्वारा वित्त-पोषित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्र में पड़ने वाले गावों सिंदवारी, देवरिया, जुगरा, अरहरा एवं लंगातू के जल स्तर को बढ़ाना है। इससे इन पाँच गावों के लगभग 200 स्कवेर किलोमीटर क्षेत्र का जलस्तर सुदृढ़ होगा एवं किसानों को कृषि एवं अन्य कार्यों हेतु लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इन पाँच गावों के दो-दो लाभुक समितियों के बीच पम्प सेट और पाइप का भी वितरण किया गया जिससे किसान सिंचाई कार्य हेतु लाभान्वित होंगे।
परियोजना द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र के जल स्तर को बढ़ाने के महत्व को ध्यान में रखते हुये यह कदम उठाया गया है। इस अवसर पर पर बोलते हुये परियोजना के महाप्रबंधक श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र का घटता जलस्तर एक चिंता का विषय है और हमें इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। एनटीपीसी के लिए पर्यावरण हमेशा से ही सर्वोपरि रहा है और इसी कड़ी में सात और चैक डैम के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री जितेंद्र कुमार महतो एवं एनटीपीसी से श्री के.चन्द्रशेखर, महाप्रबंधक (इन्फ्रा), श्री रंजीत कुमार, उपमहाप्रबंधक (सिविल), श्री राकेश कुमार रंजन, उपमहाप्रबंधक (सिविल), श्री शिवकान्त किशोर, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Average Rating