उत्तर प्रदेश : लखनऊ में ड्यूटी (Duty) के दौरान एक सिपाही की संदिग्ध (Suspicious) हालात में गोली लगने से मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुन कर साथी दौड़ पड़े. जहां सिपाही घायल हालत में पड़ा मिला. उसे KGMU Trauma Center ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इंस्पेक्टर आशियाना अजय मिश्रा के मुताबिक अलीगढ़ तेहरा निवासी 26 साल का विपिन कुमार साल 2021 बैच का सिपाही था. शुक्रवार को उसकी ड्यूटी (Duty) रमाबाई मैदान में थी. साथी आरक्षी दीनानाथ ‘यादव के अनुसार शाम 6 बजे वह लोग ड्यूटी खत्म कर कैम्प लौट रहे थे. गाड़ी के पीछे तरफ विपिन कुमार बैठा था. अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. वह भाग कर विपिन की तरफ पहुंचे. जहां सिपाही खून से लथपथ सीट पर पड़ा मिला. दीनानाथ ने सिपाही को गोली लगने की सूचना अधिकारियों को दी. आनन-फानन में उसे KGMU Trauma Center ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला है कि सिपाही के बांए कनपटी के पास गोली लगी है.
जानकारी के अनुसार, सिपाही विपिन ने गोली मार कर खुदकुशी की है या फिर उसके साथ वारदात हुई है. इस पर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. शुरूआती जांच में विपिन कुमार को अलॉट हुई इंसास रायफल नम्बर 220 से गोली चलने की बात सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, पीएसी वेन में बिखरे खूने और जिस तरह से गोली लगी है. उसे देख कर सिपाही के खुदकुशी करने का अंदेशा जताया जा रहा है. एडीसीपी पूर्वी से. अली अब्बास ने बताया है कि सिपाही के परिवार को सूचना दी गई है. उनकी तरफ से दी जाने वाली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, सिपाही विपिन कुमार की शादी तय हो चुकी थी. 27 जनवरी को बारात जानी थी. साथी पीएसी कर्मियों के अनुसार शनिवार को विपिन की रवानगी होनी थी. पुलिस ने सिपाही के पिता रामऔतार को हादसे की सूचना दी है.
Average Rating