MP :मध्य प्रदेश के सागर जिले में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले किसान की मौत हो गई जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना बंडा थाना परिसर में हुई थी जहां किसान ने खुद पर पेट्रोल डालकर ख़ुदकुशी की कोशिश की थी. इस किसान की शुक्रवार को इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई. किसान की मौत के बाद उसके परिजनों और क्षेत्रवासियों में आक्रोश है.
वहीं, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक तरवर लोधी धरने पर बैठ गए. प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए वे इतने दुखी हो गए कि थाने में ही फूट-फूटकर रो पड़े. जिसके बाद नाराज और दुखी विधायक को मनाने कलेक्टर को आधी रात को थाना पहुंचना पड़ा. जहां जाकर उन्होंने विधायकजी को मनाया और उनका धरना खत्म करवाया. कलेक्टर ने किसान की मौत के मामले में कार्रवाई के लिए 17 अगस्त तक का समय मांगा है. उनसे कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने करीब रात 2 बजे धरना समाप्त किया. वो शाम 7:00 बजे से धरने पर बैठे हुए थे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 9 अगस्त को बंडा विधानसभा के चौका गांव के किसान शीतल रजक ने अपनी सोयाबीन की फसल पर कीटनाशक डालने के लिए स्थानीय शंकर बीज भंडार से कीटनाशक खरीदा था. कीटनाशक उसने सोयाबीन की फसल पर डाला, तो उसकी फसल पूरी पीली पड़ गई और बर्बाद हो गई. इस बात की शिकायत लेकर बीते सोमवार को किसान बंडा थाने पहुंचा था. जहां उसने शिकायती आवेदन दिया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के बाद मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे किसान फिर से थाने पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. मौके पर किसान की पत्नी और बेटा भी मौजूद थे उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक किसान गंभीर रूप से जल चुका था. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे और किसान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल होने पर पहले सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को किसान की मौत हो गई.
Average Rating