Ramgarh. झारखंड की कांग्रेस विधायक ममता देवी (MLA Mamta Devi) ने मिसाल पेश की है. प्रसव के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ना जाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती हुईं और बेटे को जन्म दिया. कांग्रेस विधायक ने शनिवार को रामगढ़ सदर अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. डॉ सविता वर्मा के देखरेख में विधायक की नॉर्मल डिलिवरी हुई. वहीं, डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि विधायक अपना प्रस्ताव किसी भी निजी अस्पताल में करा सकती थीं, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने सदर और सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर भरोसा किया और लोगों को सरकारी व्यवस्था का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. डॉक्टर ने बताया कि प्रसूता ममता देवी और उनका बच्चा दोनों सेहतमंद हैं. विधायक का रामगढ़ सदर अस्पताल में प्रसव कराना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रामगढ़ से माननीय विधायक और बहन श्रीमती @MLARamgarh जी को संतान प्राप्ति की अनेक-अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं।
खुशी के इस शुभ अवसर पर उनके परिवारजनों को भी हार्दिक शुभकामनाएं।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 13, 2022
वहीं, संतान प्राप्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने समेत कई विधायकों ने ममता देवी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. CM ने ट्वीट कर लिखा- रामगढ़ से माननीय विधायक और बहन श्रीमती @MLARamgarh जी को संतान प्राप्ति की अनेक-अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं. खुशी के इस शुभ अवसर पर उनके परिवारजनों को भी हार्दिक शुभकामनाएं.
Average Rating