Jharkhand News: देश में बढ़ती महंगाई ने इन दिनों सियासी तापमान को भी बढ़ा रखा है. कभी बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार का नारा देकर केंद्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को हटाने में सफल रही बीजेपी इन दिनों कांग्रेस के पलटवार से परेशान है. कांग्रेस द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान को बीजेपी जहां नौटंकी करार देते हुए विकास के लिए महंगाई को उचित ठहराने में जुटी है.
31 मार्च से 7 अप्रैल तक झारखंड सहित देशभर में महंगाई के विरुद्ध चल रहे इस आंदोलन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा कि मोदी और महंगाई के बीच भाई बहन का रिश्ता है. जब चुनाव आते हैं मोदीजी आगे आते हैं और जैसे ही चुनाव समाप्त होता है महंगाई दोगुना बढ़ जाती है. इसके पीछे भ्रष्टाचार है जिस वजह से आज लोग कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महंगाई और मोदी दोनों को भगाकर जनता को इससे निजात दिलाएगी. इसके लिए पार्टी संघर्ष कर रही है और सफलता जरूर मिलेगी.
हालांकि, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने दिन याद करना चाहिए. बीजेपी नेता शिवपूजन पाठक (Shivpujan Pathak) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किस तरह महंगाई के साथ साथ भ्रष्टाचार में लोग डूबे हुए थे उसे उन्हें याद करना चाहिए. आज जो भी महंगाई है वह विकास कार्यों की वजह से है जिसे मोदी सरकार विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कर रहे हैं.
वहीं आगे बीजेपी नेता ने कहा मोदी सरकार ने ही कोरोना के वक्त लोगों को मुफ्त राशन देकर राहत देने का काम किया, इसी तरह देश की जनता को मुफ्त वैक्सीन देकर मोदी सरकार ने बड़ा काम किया है. आज इस मुद्दे को बेवजह मुद्दा बनाकर कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेना चाहती है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस इसमें कभी भी सफल नहीं होगी क्योंकि देश की जनता मुद्दों को भलीभांति समझ रही है.
Average Rating