जल्द ही निपट लें बैंकिंग जरूरी काम, 6 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी यहां करें चेक!

jharkhandtimes

Complete important banking tasks soon, there will be holiday in banks for 6 days!
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

Bank Holidays : भारत में इस वक्त फेस्टिव सीजन चल रहा है. अगले 7 दिनों में बैंकिंग से जुड़े काम कराने के लिए ब्रांच जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, कल यानी 10 नवंबर से 15 नवंबर तक अलग-अलग वजहों से कुछ राज्‍यों में कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि. ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें। आज हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में किस तारीख को बैंकिंग से जुड़े कामकाज नहीं होंगे।

कब-कब बंद है बैंक..

10 नवंबर दिन शुक्रवार पड़ रहा है। रिजर्व बैंक की छुट्टी लिस्ट के अनुसार वांगला महोत्सव की वजह से मेघालय में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। देश के विभिन्न राज्यों में कामकाज पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। वहीं बता दें कि 10 नवंबर को धनतेरस भी है। हालांकि, इस मौके पर बैंकों में अवकाश नहीं रहता है। 11 नवंबर को इस दिन महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है। रिजर्व बैंक के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को साप्ताहिक छुट्टी का दिन होता है। ऐसे में 11 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।

12 नवंबर इस तारीख को रविवार है, जो साप्ताहिक छुट्टी का दिन होता है। ऐसे में बैंक बंद रहेंगे। वहीं आपको बता दें कि इसी दिन दीपावली भी मनाया जाएगा। कहने का मतलब है कि रविवार होने की वजह से बैंकों में दीपावली की अतिरिक्त छुट्टी नहीं है।

13 नवंबर इस तारीख को सोमवार का दिन है। इस दिन गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा की वजह से देश के कुछ प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे। जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे उनमें त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, यूपी और महाराष्ट्र भी शामिल हैं।

14 नवंबर: इस तारीख को मंगलवार है। इस दिन देश के कई राज्यों में दिवाली विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। जिन प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे उसमे गुजरात, महाराष्ट्र, सिक्किम और कर्नाटक शामिल हैं। और 15 नवंबर इस दिन बुधवार है। इस दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इस वजह से सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मणिपुर बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment