Ranchi: बासुकीनाथ से दुमका सड़क को फोर लेन और डुमरी से देवघर सड़क को फोर लेन करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने चिट्ठी लिखी है. CM ने अपनी चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री से झारखंड के लिए कई सड़कों के निर्माण की मांग की. उन्होंने लिखा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बासुकीनाथ से दुमका सड़क को फोर लेन और डुमरी से देवघर सड़क को फोर लेन करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही CM सोरेन ने लिखा कि झारखंड की सड़क व्यवस्था सुदृढ़ करने में आदरणीय गडकरी जी का हमेशा साथ मिला है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जुलाई और अगस्त माह में एक माह तक देवघर में सरकार श्रावणी मेले का आयोजन करती है. यहां पर देश भर के शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. पिछले 2 सालों से श्रावणी मेले का आयोजन कोरोना को लेकर नहीं किया गया था. इस बार सरकार मेले का आयोजन करने जा रही है. ऐसी हालत में सड़कों की स्थिति में सुधार लाने के लिए बहुत कम वक्त बचा है. अत: देवघर को जोड़नेवाली सड़क को सुधारने में केंद्र सरकार मदद करे.
Average Rating