Ranchi :झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो गई है. ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कैबिनेट की मीटिंग के बाद प्रोजेक्ट भवन में CM मीडिया से बातचीत कर रहे थे, इस बीच उन्होंने कहा कि IAS पूजा सिंघल प्रकरण की राज्य सरकार भी जांच करेगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई होगी और यह सब पिछली सरकार की देन है. CM इस मामले को लेकर भाजपा पर भी जमकर बरसे. वहीं, JMM विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि ED सारी औपचारिकताओं को पूरी कर राज्य सरकार को जानकारी देती है तो झारखंड सरकार (Jharkhand Government) जरूर कार्रवाई करेगी.
इस बीच निर्दलीय विधायक सरयू राय ने IAS पूजा सिंघल प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि ‘पूजा सिंहल पर ₹24 करोड़ के उसी मनरेगा घोटाला में कारवाई हो रही है जिसमें 2014-19 वाली डबल इंजन सरकार ने उन्हें क्लीन-चिट दिया था. इसमें उनपर 5% कमीशन लेने का आरोप है,जो ₹1.20 करोड़ होता है. पर उनके सीए के यहाँ पकड़ा गया ₹19 करोड़! क्या यह धन क्लीन चिट देने वालों के समय का है?
Average Rating