Ranchi: राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने ऑफिस ऑफ प्रोफिट मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया है. इस फैसले के साथ ही झारखंड में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी है. इस बीच इस बीच रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस में CM सोरेन ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Panday) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण UPA विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने से सीएम राजकीय अतिथिशाला पहुंचे थे. यहां CM सोरेन और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे में करीब 30 मिनट तक झारखंड के राजनीतिक हालात पर बात हुई. साथ ही भविष्य के कदमों पर सहमति बनाई. इधर, सीएम ने शाम को हाई टी पर बुलाया है.
बताया जाता है कि CM सोरेन और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के बीच बंद कमरे में अहम बैठक भी हुई. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में कोई भी तीसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था. बैठक को लेकर एक और जो बड़ी बात है, उसके अनुसार ये पहली दफा है जब CM खुद चलकर अविनाश पांडेय से मिलने पहुंचे. पहले भी कई दफा, CM सोरेन और प्रभारी अविनाश पांडेय के बीच मुलाकात हुई है लेकिन तब अविनाश पांडेय ही CM के पास पहुंचे थे.
इधर, CM सोरेन और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि 3-4 दिनों से राज्य में कयासों का दौर चल रहा है,लेकिन अभी तक यह नहीं पता है कि बंद लिफाफे में क्या है. ऐसे में अब हालात साफ होनी चाहिए. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि CM और प्रदेश प्रभारी के साथ राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है. शाम को CM आवास पर हाई टी का आयोजन किया गया है.
Average Rating