Deoghar :देवघर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को जन- जन तक पहुंचाने के लिए एक वृहत प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमे शामिल होने के लिए CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने देवघर पहुंचे हैं. CM सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की. इस प्रोग्राम में CM के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी , मंत्री चंपई सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, सोनू कुमार, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी शामिल हो रहे हैं.
CM सोरेन ने इस प्रोग्राम कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में सरकार के द्वारा उठाए गए इस कड़ी का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगे. ढाई वर्षों में हेमंत सरकार लगातार काम कर रही है ताकि प्रदेश का विकास हो सके. इसी कड़ी में रोजगार सृजन योजना की शुरुआत साल 2021 फरवरी में की गई और इस योजन का फ़ायदा भी कई लोगों ने लिया. लेकिन इस योजना का लाभ जन जन तक पहुंचे इसे लेकर देवघर में विशेष कार्यकर्म किया गया.
सीएम सोरेन ने इस प्रोग्राम के माध्यम से आदिवासी छात्रावास में रह रहे छात्रों को बड़ी राहत दी है. CM ने घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड के सभी आदिवासी छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहां चौकीदार, रसोइया और सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाएगी. इतना ही नहीं छात्रावास में रहने वाले छात्रों को घर से राशन नहीं लाना होगा. अब सरकार खाद्यान योजना के तहत राशन मुहैया कराएगी.
CM सोरेन ने कार्यक्रम में जहां इस योजन के लाभ को बताया तो वहीं केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड को अबतक खनिज का एक भी पैसा नहीं मिला था और कुल 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया था. जिसे लेकर काफी दिनों से केंद्र सरकार से पैसा मांगा जा रह था. जिसके फलस्वरुप 800 करोड़ रुपये मिले. वहीं, इस दौरान मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चल रही सरकार के कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि पलायन इस प्रदेश की मूल समस्या है जिसे खत्म करने को लेकर इस तरह की योजना मिल का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कोविड के समय सरकार के कार्यों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि देशभर की सरकारों में झारखंड सरकार के द्वारा किए गए कार्य सबसे शानदार रहे.
Average Rating