Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृषि विभाग में 129 अधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- जल्द ही सभी विभागों में और रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

jharkhandtimes

CM Soren handed over appointment letters to 129 officers in the Agriculture Department
0 0
Read Time:4 Minute, 9 Second

Ranchi: बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा चयनित कृषि सेवा वर्ग- 2 मूल कोटि के पद पर 129 नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र (appointment letter) सौंपा. नियुक्ति पत्र देने के वक्त चयनित पदाधिकारियों सहित CM के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस अवसर पर CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जल्द ही सभी विभागों में और रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. इसकी तैयारी तेज है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कृषि क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. लोहा, कोयला, खनिज संसाधन तो अलग बात है लेकिन कृषि की जररूत सभी को है. वहीं, CM हेमंत सोरेन ने कहा कि चाहे अदानी हो या अंबानी सभी को अनाज चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें किसानों को समृद्ध करना होगा. इसके लिए उन्हें उन्नत तकनीक और संसाधन मुहैया कराने की जरूरत है.

इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patrlekh), विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari ), राजेश कच्छप, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दकी, CM के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि निदेशक निशा उरांव सहित विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.

नवनियुक्त पदाधिकारियों से बात करते हुए CM सोरेन ने कहा कई बार यह देखा जा रहा है कि राज्य में पदाधिकारियों को जानकारी का अभाव है. कुछ पदाधिकारी जो मेहनत करते हैं उन्हें जानकारी है लेकिन अब भी बड़ा बाबू, छोटा बाबू के चक्कर में काम सीमित हो जा रहा है. कई बार प्रखंड पंचायत जिला स्तर पर गड़बड़ी होने के कारण होने का खामियाजा उच्च स्तर के अधिकारियों को भी भुगतना पड़ता है. ऐसे में नवनियुक्त पदाधिकारी ईमानदारी से किसानों के बीच में जाकर काम करें अगर कोई गड़बड़ी सामने आयेगी तो खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. वहीं, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि लंबे समय से झारखंड में नियुक्ति नहीं हुई. कितने कृषि ग्रेजुएट को नौकरी नहीं मिली. पर हमारी सरकार ने इसे कर दिया. आपदा के बाद भी कृषि का ग्रोथ 2024, तक 20 परसेंट तक होगा. 58 लाख बिरसा किसान को समृद्ध बनाना है. राज्य में सहकारिता आंदोलन जल्द होगा.

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दिकी ने कहा, करीब 32 साल से नियुक्ति नहीं होने का असर यह था कि जिला और अनुमंडल मुख्यालय में काफी पद खाली थे. सरकार के सहयोग से विभाग ने कोशिश शुरू की, जिसका असर यह हुआ कि आज नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद से इतनी बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. वहीं, कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दिकी ने कहानवनियुक्ति पदाधिकारियों के आने से अब किसानों व पशुपालकों के लिए चल रही योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग हो पाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment