आज पूरा झारखंड वीर शहीद सिदो कान्हू को याद कर रहा है. हूल दिवस के मौके पर झारखंड के वीर सपूत के बलिदान को नमन कर रहा है. हूल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज के बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह पहुंचे. CM सोरेन ने भोगनाडीह स्थित हूल क्रांति के नायक सिद्धो-कान्हू के पैतृक आवास पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहा CM हेमंत सोरेन ने सिद्धो-कान्हू के वंशजों से मुलाकात भी की. आप को बता दें कि CM 2 दिवसीय संताल परगना दौरे के दूसरे दिन साहिबगंज पहुंचे हैं.
इससे पूर्व CM सोरेन ने बरहेट प्रखंड अंतर्गत पचंकठिया बाजार स्थित शहीद स्थल में पूजा अर्चना की और पंचकठिया तोरण द्वार का लोकार्पण किया. CM ने इस मौके पर निर्देश दिया कि तोरण द्वार और बेहतर और आकर्षक बनाया जाये.CM ने कहा कि तोरण द्वार इतना भव्य और आकर्षक होना चाहिए कि जब लोग यहां आएं तो उनको अहसास हो कि वे 167 साल पहले अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ संघर्ष करने वाले नायकों की जन्मस्थली में आ गये हैं. वहीं, CM ने साहिबगंज जिला अंतर्गत मंडरो प्रखंड के गुर्मी पहाड़ में फॉसिल्स पार्क और ऑडिटोरियम सह म्यूजियम का उद्घाटन किया. इसका निर्माण फॉसिल्स का संरक्षण एवं इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. यहां पर्यटक 15 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को देख सकेंगे.
Average Rating