0
0
Read Time:1 Minute, 8 Second
Ranchi: एक बार फिर से रांची समेत पूरे झारखंड में बिजली संकट गहरा गया है. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरी रात एक-एक घंटे की लोड शेडिंग (load shedding) शुरू हो चुकी है. हालात इतने खराब हैं कि इस भीषण गर्मी में लोग पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं. गर्मी बढ़ने के कारण पूरे राज्य की मांग 2500 मेगावाट तक पहुंच गयी है. लेकिन इस कमी को वितरण निगम पाट नहीं पा रहा है. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी CM के नाम ट्वीट किया.
पूर्णिमा नीरज ने ट्वीट में लिखा है कि ऐसी भीषण गर्मी में झरिया और धनबाद में 10 से 15 घंटे की बिजली कटौती हो रही है. गर्भवती महिला ने फोन किया था. DVC की लुकाछिपी का खेल अब खत्म होना चाहिए. जनता बिजली संकट से परेशान है.
Average Rating