Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर CM हेमंत सोरेन का कटाक्ष, देवघर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़

jharkhandtimes

CM Hemant Soren's sarcasm about Agneepath scheme
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

Ranchi :देश के अलग अलग इलाकों में जहां केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन और हिंसा हो रही है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने इस योजना पर तंज कसते हुए कहा कि बहाली अनुबंध पर और नाम अग्निवीर. कहा कि इस स्लोगनवीर सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. उन्होंने कर्णधारों को जागने की आग्रह की.


वहीं, देवघर में केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ छात्रों का जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाजी हुई. शुक्रवार सुबह से सत्संग चौक पर युवाओं द्वारा विरोध शुरू हुआ और देखते ही देखते देवघर के जसीडीह तक पहुंच गया. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में युवाओं ने जमकर बवाल मचाया. इसी कड़ी में जसीडीह चकाई मोड़ के पास सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ सहित पत्थरबाजी शुरू कर दिया. वहीं, पहले से मौजूद जसीडीह थाना पुलिस द्वारा बल का इस्तेमाल कर गुस्साए भीड़ को खदेड़ दिया. इसी दौरान देवघर चकाई मुख्य मार्ग पर आवागमन भी बाधित रहा. अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा रेलवे को टारगेट बना कर क्षति पहुंचाई जा रही है. यही कारण है कि संथाल परगना का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला जसीडीह स्टेशन और परिसर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

मुख्य द्वार पर कड़ी सुरक्षा के बीच सिर्फ यात्रियों का ही आवागमन सुनिश्चित कराया जा रहा है. पूर्व रेलवे के हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग स्थित जसीडीह स्टेशन से होकर गुजरने वाली धनबाद-पटना इंटरसिट, हावड़ा दिल्ली दुरंतो, टाटा दानापुर, बैजनाथ धाम किउल जैसी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ कई ट्रेनें इधर उधर फंसी हुई है. इधर, ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की भीड़ जसीडीह स्टेशन (Jasidih Station) पर देखने को मिल रही है. कई यात्रियों द्वारा यात्रा टिकट को कैंसिल कराया गया है. इधर किसी भी हालात से निपटने के लिए सभी संभावित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. खुद SP सुभाष चंद्र जाट इसका मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment