Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के वकील वैभव तोमर ने निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) के सचिव को एक लेटर लिखा है. पत्र में उन्होंने CM के विधानसभा सदस्यता को लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को दी गयी मंतव्य की एक कॉपी देने की मांग की है. CM के वकील ने अपने चिट्ठी में लिखा है कि मामले में आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, हमारे मुवक्किल ने 8 और 12 अगस्त को अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से अपना पक्ष आयोग के समक्ष रखा था. इसके बाद आयोग ने 12 सितंबर तक अपना पक्ष सुरक्षित रखा था. मामले से जुड़े सभी पार्टियों को 18 अगस्त तक अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने की इजाजत दी गई थी, जो सभी ने दी थी.
CM के वकील ने आगे लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचन आयोग ने झारखंड के राज्यपाल को अपना मंतव्य राजभवन कार्यालय में भेज दिया है इसलिए हम आयोग द्वारा झारखंड राज्यपाल को दी गई मंतव्य की एक कॉपी अपने मुवक्किल को देने की मांग करते है. कृपया हमारे मुवक्किल को कानून के मुताबिक जरूरी कार्रवाई करने में सक्षम बनाने के लिए जल्द से जल्द मंतव्य की कॉपी दी जाए. वहीं, JMM के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक बार फिर राज्यपाल रमेश बैस और निर्वाचन आयोग से CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. उन्होंने आयोग का मंतव्य सीएम को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि प्रतिकूल स्थिति में न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जा सके और कोई साजिश न हो पाए.
Average Rating