Ranchi: झारखंड में भीषण गर्मी के साथ बिजली संकट गहराता जा रहा है. लोग रात भर बिजली की आंखमिचौनी से सो नहीं पा रहे हैं तो दिन में भी अब बार-बार बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर हेमंत सरकार गंभीर दिख रही है. जहां झारखंड कैबिनेट की बैठक में DVC और NTPC को 1690 करोड़ की टैरिफ सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत इस राशि से बकाया भुगतान किया जा रहा है. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को जल्द इस संकट से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
CM हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने बिजली खरीद के लिए विभाग को अतिरिक्त राशि मुहैया कराई गयी है. जिससे संभावना है कि जल्द ही बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने झारखंड में पड़ रही अप्रत्याशित गर्मी और इस वक्त में बिजली की मांगों में हुई इजाफा के अनुरूप पूर्ति नहीं होने के पीछे देशभर में उत्पादन में आई कमी को बताया है. उन्होंने कहा कि मजबूरी में जेबीवीएनएल को लोड शेडिंग (load shedding) करना पड़ता है नहीं तो ग्रिड में बड़ा तकनीकी खामी हो जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि विभाग ने बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए काम शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कहा कि बिजली कटौती की परिशानी से लोगों को निजात दिलाने के संबंध में बात हुई है. जल्द बिजली से संबंधित मुश्किलों के समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे. कहा कि बढ़ती गर्मी के वजह से बिजली उत्पादन में कुछ कमी आयी है, लेकिन सरकार जल्द इस परिशानी का समाधान कर लोगों को निर्बाध बिजली मुहैया कराएगी.
JBVNL ने लोगों से की अपील
जेबीवीएनएल (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited) के प्रबंध निदेशक केके वर्मा ने लोगों से शाम 06 से रात 11 बजे तक घर के पंखे, एसी, कूलर, दुकानों के वेल्डिंग मशीन, बड़े मोटर बंद रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दिन की अपेक्षा रात में बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है जिस कारण लोड शेडिंग होती है. वर्तमान वक्त में दिन में करीब 2300 मेगावाट और रात के समय यह बढ़कर 2800 मेगावाट तक बिजली की खपत बढ़ जाती है.
Average Rating