President Election 2022 :राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए भले ही सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी है, लेकिन इसका आधिकारिक घोषणा करने को लेकर पार्टी असमंजस की हालत में है. वहीं, आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने की सूचना है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिये JMM की ओर से कैंडिडेट के नाम पर सहमति तय करने को वह गृहमंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं. असल में JMM का समर्थन किसे मिलेगा, इस बारे में अटकलें जारी हैं.
वहीं, पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक 25 जून को हुई थी पर इसमें कोई फैसला नहीं हुआ. बैठक के बाद कहा गया था कि CM सोरेन दिल्ली जाकर गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. जहां वे गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं से मिलकर राष्ट्रपति समर्थन के लिये सत्तारुढ़ दल JMM अपनी अपेक्षाएं भी रखेगा. दिल्ली से लौटने के बाद राष्ट्रपति समर्थन के मसले पर अंतिम फैसला लेगा. गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान CM सोरेन केंद्र सरकार (Central Government) के उपक्रमों पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया की मांग भी कर सकते हैं. इसके अलावा जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिये अलग सरना आदिवासी धर्म कोड शामिल करने पर भी बात होगी.
दूसरी खास बात है कि 28 जून को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Office Of Profit) मामले में सीएम सोरेन की ओर से चुनाव आयोग (Election Commission) में पक्ष रखा जाना है. फरवरी माह में BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से मुलाकात कर CM पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सदस्यता खत्म करने की मांग की थी.
भाजपा का आरोप था कि खान मंत्री के पद पर रहते हुए CM ने अपने नाम से अनगड़ा में स्टोन माइंस अलॉट (stone mines allot) कराया है, जो ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में आता है. BJP के इस मेमोरेंडम को राज्यपाल ने चुनाव आयोग को प्रेषित कर दिया था. इस पर चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से मार्च महीने में कागजात की मांग की थी. इसके बाद CM को नोटिस जारी हुआ था जिस पर 28 जून को सुनवाई होनी है.
Average Rating