Rajya Sabha Election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- झारखंड से ही होगा महागठबंधन के प्रत्याशी के नाम की घोषणा

jharkhandtimes

CM Hemant Soren said that there will be a candidate from JMM-Congress alliance
0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में JMM-Congress की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा यह तो अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन यह तय हो चुका है कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा झारखंड से ही होगी. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा है कि JMM-Congress के अलायंस से राज्यसभा के लिए एक ही उम्मीदवार होगा. उन्होंने कहा है कि मैं दिल्ली आया. कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलरक राज्यसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की. राज्यसभा चुनाव के लिए JMM-Congress की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार नामांकन करेंगे. JMM-Congress में कोई अंतर नहीं है.

दिल्ली (Delhi) में मीडिया से बात करते हुए CM सोरेन ने यह साफ तौर पर कहा कि प्रत्याशी चाहे किसी पार्टी का हो लेकिन गठबंधन से एक ही उम्मीदवार होगा. CM सोरेन ने कहा कि JMM-Congress के बीच कोई खींचतान नहीं है. वो यहां राज्यसभा चुनाव को लेकर ही चर्चा करने आए थे. गठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस नेताओं से बात कर सारे हालातों की जानकारी दी. जिसके बाद सभी चीजें स्पष्ट हो गईं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात लगभग डेढ़ घंटे चली. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता वेणुगोपाल भी मौजूद थे.

आप को बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है. चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई को तय की गयी है. वहीं, 10 जून को मतदान की तारीख निर्धारित है. जबकि, 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 3 जून तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. बता दें कि महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल सांसद के रूप में 7 जुलाई को खत्म हो रहा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment